Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बनवीर की दीवार

 बनवीर की दीवार


राणा सांगा के भाई पृथ्वीराज का दासी पुत्र बनवीर चित्तौड़ के महाराणा विक्रमादित्य को मारकर जब स्वय गद्दी पर बैठा, तो उसने अपनी स्थिति को सुरक्षित करने व दुर्ग को दो भागों में विभक्त करने के लिए इस दीवार को बनवाना प्रारम्भ किया था। परन्तु उदयसिंह द्वारा खदेड़े जाने पर इसे पूरा न करवा सका। इसको ध्यान से देखने पर ऐसा ज्ञात होता है कि इस दीवार का निर्माण, दुर्ग के अन्य भवनों के टूटे हुए पत्थरों को इकट्ठा करके करवाया गया था।

Post a Comment

0 Comments

 कुम्भश्याम का मन्दिर