बनवीर की दीवार
राणा सांगा के भाई पृथ्वीराज का दासी पुत्र बनवीर चित्तौड़ के महाराणा विक्रमादित्य को मारकर जब स्वय गद्दी पर बैठा, तो उसने अपनी स्थिति को सुरक्षित करने व दुर्ग को दो भागों में विभक्त करने के लिए इस दीवार को बनवाना प्रारम्भ किया था। परन्तु उदयसिंह द्वारा खदेड़े जाने पर इसे पूरा न करवा सका। इसको ध्यान से देखने पर ऐसा ज्ञात होता है कि इस दीवार का निर्माण, दुर्ग के अन्य भवनों के टूटे हुए पत्थरों को इकट्ठा करके करवाया गया था।
0 Comments